Skip to main content

इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें, जानें तरीके

 इंस्टग्राम (Instagram) वीडियो और फोटो शेयरिंग के लिए बेहद लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर हाई रिजॉल्यूशन की तस्वीरें और अधिकतम 10 मिनट तक के वीडियो शेयर किए जा सकते हैं। ये फोटो और वीडियो आपकी प्रोफाइल पर तब तक उपलब्ध रहेंगे, जब तक आप उन्हें रखना चाहते हैं या कहें कि जब तक आप उन्हें स्थायी रूप से हटा नहीं देते। यदि यह पब्लिक अकाउंट है, तो इंस्टाग्राम अकाउंट वाला कोई भी व्यक्ति उस वीडियो को देख सकता है, सहेज सकता है और अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकता है। इंस्टाग्राम पर पब्लिक अकाउंट पर मौजूद कोई वीडियो आपको पसंद आती है, तो उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं। आइए इस आर्टिकल में स्टेप-बाय-स्टेप बताते हैं कैसे इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड (Instagram Videos Download) कर सकते हैं।


इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें

इंस्टाग्राम वीडियो को सेव करने के लिए बहुत सारे थर्ड पार्टी ऐप्स और डाउनलोडर मौजूद हैं। आप चाहें, तो FastDl, igram जैसे डाउनलोडर की मदद ले सकते हैं। इंस्टाग्राम से वीडियो, रील्स, फोटो आदि का डाउनोलड करने के लिए FastDl भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इसकी मदद से लंबी वीडियो और रील्स को आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले इंस्टाग्राम को ओपन करें और उस वीडियो पर जाएं, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप-2: अब उस वीडियो को ओपन करें और ऊपर तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां आपको ‘कॉपी लिंक’ का ऑप्शन मिलेगा। उसे सलेक्ट कर लें।

instagram video download

स्टेप-3:
 लिंक को कॉपी करने के बाद अपने पीसी या मोबाइल पर https://fastdl.app/en साइट को ओपन करें। साइट ओपन होने के बाद वीडियो, फोटो, रील्स, स्टोरीज का ऑप्शन होम पेज पर दिखाई देगा। अगर वीडियो को डाउनलोड करना है, तो फिर वीडियो वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

Instagram Videos Download
स्टेप-4: अब यहां पर आपने जो लिंक कॉपी किया था, उसे पेस्ट करना है। इसके बाद ‘डाउनलोड’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप-5: वीडियो आसानी से गैलरी या पीसी में डाउनलोड हो जाएगा।

आप चाहें, तो आईग्राम (https://igram.world/) भी कुछ इसी तरह इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड करें (APP से)

इंस्टाग्राम वीडियो या फिर रील्स को डाउनलोड करने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप की मदद भी ले सकते हैं। अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो फिर Video Downloader for Instagram ऐप एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, वहीं अगर आईओएस यूजर हैं, तो फिर Blaze : Browser & File Manager ऐप की मदद ले सकते हैंः

एंड्रॉयड फोन पर इंस्टाग्राम वीडियो को कैसे डाउनलोड करें

स्टेप-1: इंस्टाग्राम वीडियो को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से पहले Video Downloader for Instagram app को डाउनलोड कर लें।

Instagram Videos Download
स्टेप-2: फिर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें और उस वीडियो को चुनें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
स्टेप-3: फिर वीडियो के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें, फिर नीचे Copy Link पर क्लिक करें।
स्टेप-4: फिर मोबाइल पर वीडियो डाउनलोडर फॉर इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करने के बाद लिंक को पेस्ट कर दें। इसके बाद वीडियो गैलरी में डाउनलोड हो जाएगी।

आईओएस पर इंस्टाग्राम वीडियो को कैसे डाउनलोड करें

स्टेप-1: सबसे पहले अपने आईओएस डिवाइस पर ऐप स्टोर से Blaze: a Browser & File Manager app को डाउनलोड कर लें।

Instagram Videos Download
स्टेप-2: फिर Instagram ऐप को ओपन करें और जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस वीडियो के टॉप राइट कॉर्नर में तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। नीचे आपको Copy Link को सलेक्ट करना होगा।
स्टेप-3: Blaze app को ओपन करने के बाद लिंक को पेस्ट कर दें। वीडियो आपकी डिवाइस में सेव हो जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Trishakar Madhu Full 22 minute viral video. Download app to watch full video.

  कृपया नीचे दिया गया link पर क्लिक करे वीडियो देखने के लिए। App download करे और फुल वीडियो देखे। Please click on link given below and download app to watch full video.  👇👇👇👇 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.yupstart.vpnprimepro_safe बारिश में भीगी लड़की का सेक्सी जिस्म

Download app to watch full video ||

    Please click on link given below and download app to watch full video.  कृपया नीचे दिया गया link पर क्लिक करे वीडियो देखने के लिए। App download करे और फुल वीडियो देखे।  👇👇👇👇 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.yupstart.vpnprimepro_safe